कबीरधाम (कवर्धा)

साहू समाज कबीरधाम से निर्विरोध जिलाध्यक्ष बने धरमराज साहू समाज के लोगों में भारी उत्साह

कवर्धा कबीरधाम जिला साहू संघ के चुनाव में धरम राज साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया. उल्लेखनीय है कि धरम साहू इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जिससे समाज में उनके नेतृत्व और कार्यों पर विश्वास स्पष्ट दिखाई देता है. चुनाव के दौरान अन्य पदाधिकारियों का चयन भी निर्विरोध संपन्न हुआ. जिसमें उपाध्यक्ष पद पर कौशल साहू एवं मनीषा साहू को चुना गया, वहीं संगठन सचिव की जिम्मेदारी लोकचंद साहू एवं कौशल्या साहू को सौंपी गई. निर्वाचन प्रक्रिया में पर्यवेक्षक सत्यप्रकाश साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, सहायक पर्यवेक्षक साहू एवं कौशल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में रहा .

इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष धरम राज साहू ने समाज के सभी पदाधिकारी ,सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी को साथ लेकर साहू समाज के हित में निरंतर कार्य करते रहेंगे.

निर्वाचन के बाद समाज के लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयाँ देते हुए संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने की उम्मीद जताई गई.
इस अवसर पर साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सियाराम साहू , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू,पूर्व जिला अध्यक्ष पतिराम साहू, सहित समाज के वरिष्ठ,युवा मौजूद रहे।

 

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button