कबीरधाम (कवर्धा)

हरिनछपरा खार क्षेत्र में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध पुलिस की त्वरित कार्यवाही चार मोटर सायकल, ताश की 52 पत्ती एवं चटाई जप्त

 

कवर्धा मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  थाना कवर्धा क्षेत्रांतर्गत ग्राम हरिनछपरा खार में जुआ गतिविधियों की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर थाना कवर्धा एवं सायबर टीम कवर्धा द्वारा संयुक्त रूप से मौके पर दबिश दी गई पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर जुआ खेलने वाले व्यक्ति अपनी मोटर सायकलें, ताश की 52 पत्ती एवं एक नीले रंग की चटाई छोड़कर खार का फायदा उठाकर फरार हो गए। मौके से कुल चार मोटर सायकलें क्रमशः सी.जी. 09 एच. 1135, बजाज पल्सर सी.जी. 09 जे.एल. 0453, हीरो होंडा एफ.एफ. डिलक्स सी.जी. 09 जे.सी. 5759 एवं बजाज प्लेटिना सी.जी. 09 एच. 5931, एक ताश की 52 पत्ती एवं एक नीले रंग की चटाई विधिवत जप्त की गई जप्त मोटर सायकलों के संबंध में मौके पर कोई मालिक उपस्थित नहीं मिलने पर थाना कवर्धा में धारा 106 बी.एन.एस.एस. के जप्त किया गया।जिला पुलिस कबीरधाम द्वारा असामाजिक गतिविधियों एवं अवैध जुआ संचालन के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार सख्त एवं सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button