कबीरधाम (कवर्धा)

कांस्टेबल भर्ती परिणामों से संबंधित अभ्यर्थियों की समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन

 

कवर्धा हाल ही में घोषित कांस्टेबल भर्ती परिक्षा 2023- 24 के परिणामों के संबंध में अभ्यर्थियों द्वारा व्यक्त की जा रही शंकाओं, आपत्तियों एवं शिकायतों के पारदर्शी, निष्पक्ष एवं समयबद्ध निराकरण के उद्देश्य से पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार जिला कबीरधाम में विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में कबीरधाम पुलिस द्वारा आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 से समाधान शिविर का आयोजन स्वामी करपात्री स्टेडियम, कवर्धा में किया जा रहा है, जहां प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक (आज दिनांक 13 दिसंबर को 12 बजे से) कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।इस समाधान शिविर में जिला कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही जिला KCG से संबंधित भर्ती समिति के सदस्य भी आवश्यक अभिलेखों एवं दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित रहेंगे, जिससे अभ्यर्थियों की शिकायतों का त्वरित एवं तथ्यात्मक परीक्षण कर निराकरण किया जा सके।शिविर के दौरान कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र दिखाकर कर अपनी शिकायत अथवा समस्या लिखित आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत कर सकेंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर भर्ती समिति एवं कार्यालय में उपलब्ध अभिलेखों का परीक्षण कर अभ्यर्थियों को स्पष्ट, तथ्यात्मक एवं अभिलेख आधारित जानकारी प्रदान की जाएगी तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया जाएगा कबीरधाम पुलिस द्वारा आयोजित यह समाधान शिविर अभ्यर्थियों की परेशानी को कम करने, भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं विश्वास बनाए रखने तथा किसी भी प्रकार की गलतफहमी को दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अपील की जाती है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर समाधान शिविर में उपस्थित होकर अपना प्रवेश पत्र साथ लाएं, अपनी समस्या दर्ज कराएं तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button