कबीरधाम (कवर्धा)

रेंगाखार क्षेत्र में अवैध धान परिवहन करते पकड़े गए दोनों वाहन जप्त कर झलमला थाने के सुपुर्द

कवर्धा, रेंगाखार क्षेत्र में रात्रि गश्ती के दौरान धान के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के लिए पहुंची तहसील की टीम और स्थानीय लोगों के बीच भ्रम की स्थिति निर्मित होने के कारण अवैध परिवहन पर यथोचित कार्रवाई नही किए जाने का मामला प्रकाश में आने पर एसडीएम बोड़ला द्वारा बताया गया है कि उक्त घटना के दौरान पहुंचे दोनों वाहनों पर कार्रवाई की गई है तथा उन्हें जप्त कर झलमला थाने के सुपुर्द किया गया है। जांच में एक वाहन में धान और एक वाहन में कोदो होना पाया गया। जिसके पश्चात मंडी सचिव द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि जांच टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक बोड़ला अनुविभाग के अंतर्गत अवैध परिवहन करते करीब 1451 क्विंटल धान और परिवहन में लिप्त 12 वाहन पकड़े गए हैं।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button