साय सरकार में प्रदेश की जनता बदहाल,सत्ताधीश भाजपाई मालामाल* :- रानू दुबे

*साय सरकार में प्रदेश की जनता बदहाल,सत्ताधीश भाजपाई मालामाल* :- रानू दुबे
कवर्धा:- प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 साल पूर्ण होने पर साय सरकार को दिशाहीन,रिमोट सरकार करार देते हुए पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष व पूर्व कृषि उपज मंडी सदस्य श्रीमती रानू दुबे ने कहा की भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर विफल साबित हो गई है,इस सरकार से महिला,युवा,किसान,मजदूर , विद्यार्थी,एवं सभी वर्ग निराश है,और अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं,
श्रीमती दुबे ने कहा कि इस साय सरकार में आम आदमी डरी ,सहमी , हुई है, हत्या लुट बलात्कार चाकूबाजी के कारण राज्य का हर शहर असुरक्षित है,राजधानी से लेकर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र तक गोलियां चल रही है,सत्ता के संरक्षण में जगह जगह अवैध शराब गांजा ड्रग्स नशीली दवाई बिक रही है, सरकारी अस्पतालों में मरीजों की इलाज नहीं हो रही है, और न ही चिकित्सकी टेस्टिंग की सुविधा मिल रही है,
श्रीमती दुबे ने कहा कि इस साय सरकार ने गरीबों की सपना को चूर चूर करते हुए छोटे टुकड़ों में प्लाटों की रजिस्ट्री बंद करने के साथ,नए तुगलकी फरमान जारी कर , कांग्रेस सरकार के समय किए गए 30 % छूट को समाप्त कर आय बाय दरें लागू किया गया जिससे गरीबों के मकान, प्लाट का सपना चकनाचूर हो गया,साथ ही जमीन कारोबार से जुड़े लोग बेरोजगार हो गए है,
श्रीमती दुबे ने कहा कि इस सरकार ने सत्ता में आने से पहले सभी महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ देने का वादा किया था,लेकिन आज भी महिलाएं बैंक और आंगन बाड़ी की चक्कर लगाते दिखाई दे रही है,इस सरकार ने 500 रु में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था,2 साल पूर्ण हो गई लेकिन 1 भी महिला को सिलेंडर नहीं दिया, हॉफ बिजली बिल योजना को बंद कर बिजली को हॉफ कर कई गुना बिल भेज कर लोगों को लूटने का काम भी इस सरकार ने किया है, विधानसभा चुनाव में 1 लाख नौकरियां देने का वादा इसी सरकार ने किया था , हर साल 20 हजार नौकरियां मिलनी थी,लेकिन दो साल में एक भी भर्ती नहीं निकली गई जिससे युवा बेरोजगार होने के साथ साथ ठगे महसूस कर रहे हैं..
श्रीमती दुबे ने कहा कि इस सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन बंद कर दिए जिससे पात्र हितग्राही भटक रहे है,
,100 दिन में अनियमित/ संविदा कर्मियों को नियमित करने की मोदी की गारंटी भी फैल हो चुकी हैं, उल्टे बी एड शिक्षकों, विद्या मितान, अतिथि शिक्षक निकाले गए,रानू मनोज दुबे ने कहा कि इस सरकार हर तरह से विफल है,और डबल,ट्रिपल, इंजन फैल हो चुकी है,पूरी तरह से रिमोट सरकार है.!!



