कबीरधाम (कवर्धा)

11 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कबीरधाम आगमन प्रस्तावित, कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने समय सीमा में सभी तैयारियां पूरी करने अधिकारियों को दिए निर्देश*

 

कबीरधाम,  11 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कबीरधाम मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन कार्यक्रम में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज हो गई हैं। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने शनिवार को जिला अधिकारियों के साथ घोटिया स्थित सभा स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सभी इंतजाम समय सीमा में पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रम स्थल पर मंच, दर्शक दीर्घा, पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पंडाल निर्माण तथा यातायात प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली स्टॉल और प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। इसके लिए विभागों को स्टॉल आबंटित कर तैयारियां करने के निर्देश उन्होंने दिए। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभा स्थल में मंच और बैठक व्यवस्था से जुड़ी सारी तैयारियों की विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए काम जल्द प्रारंभ करने के लिए कहा। इसी प्रकार अन्य आवश्यक तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि बड़ी संख्या में उपस्थित होने वाले जन समुदाय के लिए सुविधाएँ सुगम एवं सुव्यवस्थित हों। संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर एक-एक कार्य की मॉनिटरिंग करने और कार्यक्रम स्थल पर लगातार उपस्थित रहकर प्रगति सुनिश्चित करने निर्देशित किया। यातायात व पार्किंग संबंधी इंतजामों को व्यवस्थित रूप देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएफओ श्री निखिल अग्रवाल, एडीएम श्री विनय पोयाम, एएसपी श्री पुष्पेंद्र बघेल, एसडीएम श्री चेतन साहू, उप संचालक पंचायत श्री राज तिवारी, एपीओ श्री के के साहू सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button