कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की*

*कलेक्टर गोपाल वर्मा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की*
कवर्धा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संचालित करने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा उनके सहयोग के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। कलेक्टर श्री वर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 71 पंडरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया श्री संदीप ठाकुर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 72 कवर्धा के लिए अनुविभागीय अधिकारी कवर्धा श्री चेतन साहू को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने एवं नामावली पुनरीक्षण कार्य में सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।



