कबीरधाम (कवर्धा)राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

समर्पण नि:शुल्क कोचिंग का भव्य शुभारंभ, सैकड़ों विद्यार्थियों को मिलेगा मुफ्त मार्गदर्शन

कवर्धा। शहर में पिछले सात वर्षों से लगातार शिक्षा की अलख जगा रही समर्पण नि:शुल्क कोचिंग क्लास का नया शैक्षणिक सत्र बुधवार को विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। सत्र के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी तथा विशेष अतिथि सपन चोपड़ा शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर नए सत्र का उद्घाटन किया।

कवर्धा के युवा शिक्षकों सूचित बोथरा एवं दिनेश ठाकुर द्वारा संचालित समर्पण नि:शुल्क कोचिंग संस्था अब तक हजारों विद्यार्थियों को गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषयों में निःशुल्क शिक्षा देकर उन्हें उत्कृष्ट सफलता की राह पर अग्रसर कर चुकी है।

मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी ने कहा कि कवर्धा के युवाओं में अपार क्षमता है और “सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने में समर्पण कोचिंग का योगदान अत्यंत सराहनीय है। यहाँ से शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चे भविष्य में देश का गौरव बढ़ाएंगे।”

विशेष अतिथि सपन चोपड़ा ने कहा कि “शिक्षा हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार है और विद्या दान सर्वोच्च दान है। समर्पण कोचिंग द्वारा किया जा रहा यह प्रयास समाज को शिक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरक है।”

कोचिंग संचालकों ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण और परिणामोन्मुख शिक्षा प्रदान करना है, जिससे वे बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

आभार व्यक्त करते हुए सूचित बोथरा ने कहा, “गर्मी के दिनों में भी हम विद्यार्थियों को अंग्रेजी का निःशुल्क प्रशिक्षण देते हैं ताकि वे भाषा के भय से मुक्त हों और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।”

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button