कबीरधाम (कवर्धा)
पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम जिला द्वारा कलेक्टर से सौजन्य भेंट व नव वर्ष की बधाई दिए

कवर्धा कबीरधाम जिला द्वारा नव वर्ष 2026 के आगमन पर जिले के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा आई ए एस को नया साल की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं पुष्पगुच्छ भेंटकर दिया गया। डा नरेश कुमार यदु संरक्षक पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम ने सभी सदस्यों का परिचय कराया गया । पेंशनरों के संबंध में सामान्य चर्चा किया गया l इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन कबीरधाम जिला के अध्यक्ष श्री विजय सिंह ठाकुर , सचिव दिलीप सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष रामसागर कौशिक, उपाध्यक्ष पवन यदु, दिनेश साहू, कैलाश शरण ठाकुर , आनंद तंबोली, प्रकाश देवांगन सहित संरक्षक डॉ नरेश कुमार यदु उपस्थित थे।
नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं जिला कोषालय अधिकारी कबीरधाम योगेश शुक्ला तथा संरक्षक डॉ सुरेश मिश्रा को भी पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दिया गया।



