कबीरधाम (कवर्धा)

सिल्हाटी पुल के पास अवैध कबाड़ी दुकान बेखौफ, लोहारा पुलिस मेहरबान

पुलिस नहीं करती कार्यवाही

 

कवर्धा, लोहारा थाना क्षेत्र सिल्हाटी पुल के ठीक बगल में अवैध रूप से संचालित कबाड़ी दुकान प्रशासन की आंखों के सामने धड़ल्ले से चल रही है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब तक पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना किसी अनुमति के चल रही इस कबाड़ी दुकान में संदिग्ध सामग्री की खरीद–फरोख्त होती है, जिससे चोरी की घटनाओं को बढ़ावा मिलने की आशंका बनी रहती है। इसके बावजूद लोहारा पुलिस की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही हैनसूत्रों के अनुसार, इस अवैध दुकान की जानकारी पहले भी पुलिस को दी जा चुकी है, फिर भी न तो दुकान सील की गई और न ही संचालक पर कोई कार्रवाई हुई। इससे यह संदेश जा रहा है कि कानून का डर खत्म हो चुका है और अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।
अब देखने वाली बात यह होगी कि कब जागेगा पुलिस प्रशासन और कब इस अवैध कबाड़ी दुकान पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button