कबीरधाम (कवर्धा)
कवर्धा में जेठालाल गुड़ की चाय की दुकान का शानदार शुभारंभ
लोगों ने चाय पीकर जमकर की तारीफ

कवर्धा मध्य प्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में कवर्धा जिला में जेठालाल गुड़ की चाय का पहला ब्रांच का उद्घाटन धूमधाम से लोहारा नाका बिजली ऑफिस के सामने दुकान नंबर 3 में शुभारंभ हुआ लोगों ने चाय पीकर जमकर तारीफ की वहीं लोगों ने जेठालाल गुड़ की चाय दुकान के संचालक को बधाई दिया संचालक लक्ष्मी नारायण एवं तोमेंश राडेकर कवर्धा अपने सभी लोगों का स्वागत किया आज शुभारंभ के अवसर पर चाय फ्री में सबको पिलाया गया



