कबीरधाम (कवर्धा)

पुलिस मितान के सहयोग से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य और अधिक प्रभावी होंगे-पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह

सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस मितान को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*

 

कवर्धा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस मितान थाना–चौकी में नियुक्त कुल 40 पुलिस मितानों को सड़क सुरक्षा किट प्रदान की गई। यह सभी पुलिस मितान सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा उन्हें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल भी उपस्थित रहे।पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने सभी पुलिस मितानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद शुरुआती ‘गोल्डेन ऑवर’ में दी गई सहायता कई बार जीवन बचाने में निर्णायक सिद्ध होती है। पुलिस मितान इस दिशा में पुलिस का मजबूत सहायक तंत्र हैं और उनके सहयोग से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य और अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने सभी मितानों को जागरूकता, तत्परता और मानवता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी एसडीओपी यातायात श्री कृष्णा चंद्राकर ने जानकारी दी कि पुलिस मितान विशेष रूप से हाइवे और मुख्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता कर उन्हें अस्पताल पहुँचाने तक मदद करते हैं।
उन्होंने बताया कि आज उन्हें जो किट प्रदान की गई है, उसमें हाई–इंटेंसिटी लाइट, पानी की बोतल, रस्सी, ग्लव्स,
रेडियम बेल्ट तथा अन्य आवश्यक आपदा सहायता सामग्री शामिल है।
इन सामग्रियों के माध्यम से पुलिस मितान अब और भी प्रभावी तरीक़े से राहत कार्य कर पाएंगे।यातायात प्रभारी श्री अजय कांत तिवारी ने बताया कि यदि जिले का कोई भी नागरिक मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर पुलिस मितान बनना चाहता है और दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने के लिए आगे आना चाहता है, तो वह यातायात पुलिस से संपर्क कर सकता है। ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।पुलिस प्रशासन का यह प्रयास सड़क सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने और दुर्घटना राहत व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button