कबीरधाम (कवर्धा)

ये कैसा सुशासन,आदिवासी नाबालिक कन्या के साथ अधीक्षिका का मौत जैसा व्यवहार,मूक बधिर बने बैठे है साय सरकार*,:- *रानू मनोज दुबे*

 

कवर्धा:- जिले के वनांचल कुई में कन्या आश्रम में अधीक्षिका द्वारा नाबालिक छात्रा के साथ हुए अत्याचार पर जिला प्रशासन और साय सरकार को आड़े हाथ लेते हुए शहर महिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रानू मनोज दुबे ने कहा कि कन्या आश्रम शिक्षा का मंदिर है या गुलाम खाना,जहां बच्चियों को पढ़ाया लिखाया जाना चाहिए वहां गुलामी की जंजीर बांध दी जाती है,मनाही या विरोध करने पर क्या इस तरह से पिटाई की जानी चाहिए,
इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि इस साय सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है, न आदिवासी सुरक्षित है, न महिलाएं सुरक्षित है,और न ही आदिवासी छात्राएं सुरक्षित है,
श्रीमती दुबे ने कहा कि इस मामले में अधीक्षिका के साथ जो भी अधिकारी , कर्मचारी संलिप्त होंगे उन पर प्रशासन और सरकार को कठोर कार्यवाही करनी चाहिए,ताकि इस तरह की घटना भविष्य में देखने सुनने , न मिले,और न ही घटित हो.
……………………………………..
श्रीमती रानू मनोज दुबे
पूर्व महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष
कवर्धा

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button