कबीरधाम (कवर्धा)

डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस एवं माननीय प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ आगमन के मद्देनजर कबीरधाम पुलिस द्वारा कवर्धा शहर में होटल-लॉजों की सघन चेकिंग*

 

 

कवर्धा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित होने वाली डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास को ध्यान में रखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में जिलेभर के होटल, लॉज, ढाबा एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान संचालित किया गया।

चेकिंग अभियान के तहत कवर्धा अनुविभाग में एसडीओपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर एवं कोतवाली थाना प्रभारी श्री योगेश कश्यप के नेतृत्व में शहर के प्रमुख होटल, लॉज एवं ढाबों की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों सहित सभी आगंतुकों की पहचान, सत्यापन एवं रजिस्टर विवरण की जांच की गई।

चेकिंग के दौरान होटल एवं लॉज संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे प्रत्येक आगंतुक का पूर्ण विवरण रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, जिसमें नाम, पता, मोबाइल नंबर, पहचान पत्र एवं ठहरने का उद्देश्य का उल्लेख हो। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को ठहराने की अनुमति न दें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तत्काल सूचना संबंधित थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस अधिकारियों ने संचालकों को यह भी अवगत कराया कि सुरक्षा में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की लापरवाही गंभीर मानी जाएगी।

प्रधानमंत्री के संभावित आगमन एवं डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस जैसे उच्चस्तरीय कार्यक्रमों को देखते हुए जिले में उच्च सतर्कता आवश्यक है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कबीरधाम पुलिस द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार जिले के प्रमुख स्थानों पर नियमित चेकिंग, सत्यापन एवं निगरानी अभियान चलाए जाएंगे, जिससे जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button