अपराध (जुर्म)छत्तीसगढ़समाचार

3 करोड़ की नकदी जब्त: गुप्त चैंबर वाली क्रेटा कार ने बढ़ाई पुलिस की सिरदर्दी, रकम के असल मालिक का अब तक सुराग नहीं

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सफेद रंग की क्रेटा कार से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। नोटों की यह भारी-भरकम रकम कार की सीट के नीचे बनाए गए स्पेशल गुप्त चैंबर में छुपाकर रखी गई थी। अचानक हुई इस जब्ती से पुलिसकर्मी भी दंग रह गए।

रायपुर से नागपुर ले जाई जा रही थी रकम

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर से धमतरी होते हुए एक कार नागपुर दिशा में भारी नकदी लेकर जा रही है। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी लेने पर सीट के नीचे तैयार किए गए गुप्त चैंबर में करोड़ों के नोटों के बंडल मिले।

दो संदिग्ध हिरासत में, पहचान हुई उजागर

कार में मौजूद दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है, जिनकी पहचान गुजरात के महेसाना निवासी पटेल अलपेश कुमार और नवी मुंबई निवासी आशिक गाड़गे के रूप में हुई है। दोनों से नकदी के स्रोत और गंतव्य को लेकर पूछताछ जारी है।

कार महाराष्ट्र नंबर की, रकम का स्रोत अब भी अज्ञात

बरामद क्रेटा कार महाराष्ट्र पासिंग की बताई जा रही है। पुलिस ने नकदी और वाहन दोनों को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह 3 करोड़ रुपये किसके हैं, और इसे किस उद्देश्य से एक शहर से दूसरे शहर ले जाया जा रहा था।

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

बालोद पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है। संदिग्ध नकदी का स्रोत, इसके लेन-देन से जुड़े संभावित नेटवर्क और किसी बड़े वित्तीय या आपराधिक रैकेट की मौजूदगी की जांच की जा रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Surya Gupta

संपादक, chhattisgarhnews36.com

Related Articles

Back to top button